ईरान को धमकी देना भूल गया इस्राईल, क्या है इसकी वजह?
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i115866-ईरान_को_धमकी_देना_भूल_गया_इस्राईल_क्या_है_इसकी_वजह
ईरान की रेवोलुश्नरी गार्ड फ़ोर्स आईआरजीसी के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रमज़ान शरीफ़ ने कहा है कि इस्राईल अपनी सुरक्षा के लिए गंभीर संकट में है और यह अवैध शासन अब ईरान को धमकी देने की स्थिति में नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २१, २०२२ १०:३६ Asia/Kolkata
  • आईआरजीसी के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रमज़ान शरीफ़
    आईआरजीसी के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रमज़ान शरीफ़

ईरान की रेवोलुश्नरी गार्ड फ़ोर्स आईआरजीसी के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रमज़ान शरीफ़ ने कहा है कि इस्राईल अपनी सुरक्षा के लिए गंभीर संकट में है और यह अवैध शासन अब ईरान को धमकी देने की स्थिति में नहीं है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार को तेहरान में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 22,000 वर्ग किलोमीटर अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की सुरक्षा, जिसे अवैध ज़ायोनी शासन ने बलपूर्वक स्थापित किया है, पहले कभी इतनी ख़राब नहीं थी। जनरल शरीफ़ ने कहा, अब इस्राईली अधिकारी ईरान को धमकी देते नहीं सुने जा रहे हैं। आईआरजीसी के प्रवक्ता ने कहा कि अवैध ज़ायोनी शासन 'अजेय'  होने का दावा करता है, लेकिन तेल अवीव को 2006 में लेबनान के हिज़्बुल्लाह के साथ 33 दिनों के युद्ध में करारी हार का सामना करना पड़ा। यह इस्राईल की पहली हार थी लेकिन आख़िरी नहीं।

हिज़्बुल्लाह का जवान

जनरल शरीफ़ ने कहा, अवैध ज़ायोनी शासन की सुरक्षा बहुत नाज़ुक स्थिति में पहुंच चुकी है और वह हर समय डरा और सहमा रहता है। उन्होंने कहा कि एक ओर इस्राईल यह दावा करता है कि उनके पास सुरक्षा के लिए आयरन डोम है, उनके पास साइबर सिस्टम है, यही सब दावे उनकी कमज़ोरी को ज़ाहिर करने के लिए काफी हैं। जनरल शरीफ़ ने उन अरब देशों की आलोचना की जो अपनी सुरक्षा की रक्षा के लिए इस्राईल के साथ संबंध समान्य करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि ज़ायोनी जो अपनी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सके, वे दूसरों को सुरक्षा कैसे प्रदान करेंगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें