इमाम ख़ुमैनी की सफलता का राज़, जनता पर उनका विश्वास थाः रईसी
(last modified Tue, 23 Aug 2022 10:43:10 GMT )
Aug २३, २०२२ १६:१३ Asia/Kolkata

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति आज अपने मंत्रीमंडल के साथ इस्लामी गणतंत्र ईरान के संस्थापक के मज़ार पर उपस्थित हुए और उनकी उमंगों पर प्रतिबद्ध रहने का वचन दिया।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी सरकार सप्ताह के अवसर पर मंगलवार की सुबह इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह के मज़ार पर उपस्थित हुए। इस मौक़े पर उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह जनता की सेवा को ईश्वर का सामिप्य प्राप्त करने का एक साधन समझते थे और वह जनता के लिए दिलो जान से उनकी प्रतिष्ठा और सम्मान को मानते थे।

राष्ट्रपति ने कहा कि आज हम इमाम ख़ुमैनी की उमंगों पर प्रतिबंध रहने का वचन देने के लिए यहां आए हैं ताकि सारी सेवाएं अल्लाह के लिए हों और हमारा विश्वास है कि आप जहां कहीं भी जनता पर भरोसा करेंगे, आप सफल होंगे।

सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि पवित्र प्रतिरक्षा में सफलता की वजह, इमाम ख़ुमैनी का जनता पर विश्वास ही था और हमें ही इस तत्व को अपनी प्राथमिकताओं में रखना चाहिए। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें