हम क्षेत्र में सक्रिय भूमिका चाहते हैंः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i116610
ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि हम क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep १४, २०२२ १५:५५ Asia/Kolkata
  • हम क्षेत्र में सक्रिय भूमिका चाहते हैंः रईसी

ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि हम क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं।

सैयद इब्राहीम रईसी ने पड़ोसी और क्षेत्रीय देशों के साथ संबन्धों में विस्तार को 13वीं सरकार की प्राथमिकता बताया।

समरक़ंद में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए उज़्बेकिस्तान की यात्रा पर निकलने से पहले मेहराबाद हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य पड़ोसी देशों के साथ संबन्धों को मज़बूत करना और बहुपक्षवाद को अधिक विस्तार देना है।

उन्होंने कहा कि पड़ोसियों के साथ संबन्ध मज़बूत करने में हमने अच्छे नतीजे हासिल किये।  उनका कहना था कि शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक में क्षेत्रीय विकास को मदद मिलेगी।  राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि शिखर बैठक में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाक़ातों में क्षेत्रीय मुद्दों के साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि ईरान क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रभावी भूमिका निभाने का इच्छुक है।  ईरान के राष्ट्रपति का कहना था कि उनकी यह यात्रा, पड़ोसी देशों के साथ संबन्धों में अधिक विस्तार का कारण बनेगी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें