ईरानी युवा वॉलीबॉल टीम ने एशियाई उपविजेता का ख़िताब जीता
-
ईरानी महिला फ़ुटबॉल टीम ने एशियाई कप के लिए क्वालीफ़ाई किया
पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की राष्ट्रीय महिला फ़ुटबॉल टीम ने जॉर्डन पर 2-1 की शानदार जीत के साथ एएफसी महिला एशियाई कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह टीम के इतिहास में दूसरी बार है जब उन्होंने एशिया के शीर्ष 12 देशों की प्रतियोगिता में जगह बनाई है।
मैच का नतीजा: ईरान ने ग्रुप A के मेज़बान जॉर्डन को हराया
ऐतिहासिक पल: खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान के दौरान सैन्य सलामी देकर ईरान के झंडे को सम्मान दिया
गेम चेंजर: ईरानी टीम ने मेज़बान के खिलाफ़ दबाव में शानदार प्रदर्शन किया।
टीम भावना: खिलाड़ियों ने एकजुटता और देशभक्ति का अनूठा उदाहरण पेश किया।
ऐतिहासिक उपलब्धि: यह ईरानी महिला फुटबॉल के विकास में एक नया मील का पत्थर है।
एएफसी ने ईरानी महिला फुटबॉल टीम के प्रदर्शन की सराहना की
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने ईरान की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के जॉर्डन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके लगातार दूसरी बार एशियाई कप में क्वालीफाई करने को बधाई दी। एएफसी ने अपने आधिकारिक पेज पर ईरानी खिलाड़ियों की जीत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा: "ईरान की महिला टीम ने लगातार दूसरी बार एशियाई कप में जगह बनाकर इतिहास रच दिया!"
ईरान की अंडर-16 युवा वॉलीबॉल टीम ने एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान से हारकर रनर-अप का ख़िताब हासिल किया। mm