May १७, २०१६ ०२:०७ Asia/Kolkata
  • कोलिंडा ग्राबर किटरोविक क्रोएिशया की पहली महिला राष्ट्रपति हैं।
    कोलिंडा ग्राबर किटरोविक क्रोएिशया की पहली महिला राष्ट्रपति हैं।

क्रोएशिया की राष्ट्रपति अपने ईरानी समकक्ष के निमंत्रण पर मंगलवार से तीन दिवसीय तेहरान यात्रा आरंभ कर रही हैं।

राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने बताया है कि श्रीमती कोलिंडा ग्राबर किटरोविक मंगलवार की शाम तेहरान पहुंच रही हैं।

सूत्रों के अनुसार क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्राबर किटरोविक का बुधवार को सअदाबाद काम्पलेक्स में ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी औपचारिक स्वागत करेंगे जिसके बाद दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के मध्य वार्ता का आरंभ होगा।

सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की वार्ता के बाद उनकी उपस्थिति में कई सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे और फिर राष्ट्रपति हसन रूहानी और कोलिंडा ग्राबर किटरोविक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगी।

सूत्रों के अनुसार तीन दिवसीय तेहरान यात्रा के दौरान क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्राबर किटरोविक राष्ट्रपति रूहानी के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट करेंगी और गुरुवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपने देश रवाना हो जाएंगी। (Q.A.)

टैग्स