Sep १७, २०२२ १३:३९ Asia/Kolkata
  • तेहरान और नई दिल्ली का बीच मज़बूत होते रिश्ते, मोदी की मीठी फ़ार्सी ने जीता दिल

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान और भारत संबंधों को और मज़बूत करने और उसके विकास एवं विस्तार की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता "नासिर कनआनी" ने ट्विटर पर लिखा है कि तेहरान और नई दिल्ली का दिल एक दूसरे के लिए धड़कता है यही कारण है कि क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लगभग दोनों देशों की भाषा एक होती है। उन्होंने कहा कि ईरान और भारत संबंधों को और विकसित करने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कनआनी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के मौक़े पर इस्लमी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी के साथ जहां एक बहुत ही सकारात्मक बातचीत की वहीं उनके द्वारा बोली जाने वाली मीठी फ़ार्सी भाषा भारत और ईरान के गहरे और प्राचीन संबंधों को भी दर्शाते हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता "नासिर कनआनी"

उल्लेखनीय है कि ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भारतीय प्रधानमंत्री के ट्वीट की तस्वीर भी प्रकाशित की है। ट्वीटर पर भारतीय प्रधानमंत्री ने फ़ार्सी में ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैंने कई मुद्दों पर राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से बात की है। हमने भारत और ईरान के बीच बढ़ती दोस्ती और ऊर्जा, व्यापार और परिवहन जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मज़बूत करने के दायरे पर भी चर्चा की है। ग़ौरतलब है कि उज़्बेकिस्तान में आयोजित 22वें शंघाई शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी के बीच एक महत्वपूर्ण भेंटवार्ती हुई। जिसमें दोनों नेताओं ने ईरान और भारत के बीच संबंधों को और मज़बूत बनाने और द्वीपक्षीय विकास और विस्तार पर बल दिया। साथ ही दोनों देशों के नेताओं ने एक दूसरे को भारत और ईरान आने का न्योता भी दिया। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स