Oct ०८, २०२४ १२:३४ Asia/Kolkata
  • इस्फ़हान धमाके का ब्योरा सामने आ गया?

इस्फ़हान में आईआरजीसी के सीनियर कमान्डर मुहम्मद रज़ा शफ़ीई ने पिछली रात इस्फ़हान में धमाके की आवाज़ सुने जाने के बारे में कहा कि कल आधी रात को विस्फोट की आवाज़, एक चमकदार वस्तु के देखे जाने और देश के एयर डिफ़ेंस सिस्टम के सक्रिय होने के परिणाम में थी।

उनका कहना था कि यह घटना शहर के बाहर हुई। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य घटना थी और यह सशस्त्र बलों की भरपूर रक्षा तैयारी को ज़ाहिर कर करती है जबकि हम देश की रक्षा के  लिए हर तरह से भरपूर तरीक़े से तैयार हैं।

इस्फ़हान प्रांत के सीनियर कमान्डर ने ज़ोर देकर कहा कि कुछ खास घटना नहीं घटी।

उनका कहना था कि रात का सैन्य अभ्यास या दुश्मन के हमले बारे में ख़बरें पूरी तरह से झूठ हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स