आपसी सहयोग से अमरीकी प्रतिबंध विफल बनाए जा सकते हैंः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i116924-आपसी_सहयोग_से_अमरीकी_प्रतिबंध_विफल_बनाए_जा_सकते_हैंः_रईसी
ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस और चीन के साथ निकट संबन्ध, अमरीकी प्रतिबंधों को निष्क्रय बनाने में सहायक होंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २४, २०२२ १९:४३ Asia/Kolkata
  • आपसी सहयोग से अमरीकी प्रतिबंध विफल बनाए जा सकते हैंः रईसी

ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस और चीन के साथ निकट संबन्ध, अमरीकी प्रतिबंधों को निष्क्रय बनाने में सहायक होंगे।

सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि तेहरान, माॅस्को और बीजिंग के नज़दीकी संबन्ध, अमरीका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को बेअसर कर सकते हैं।

चीन के सीजीटीएन चैनेल को दिये साक्षात्कार में ईरान के राष्ट्रपति का कहना था कि क्षेत्रीय देशों के साथ ईरान के संबन्ध निश्चित रूप में अमरीका के अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों को प्रभावहीन बना देंगे।  उन्होंने कहा कि वे देश जिनपर प्रतिबंध लगे हुए हैं वे भी अगर साथ मिलकर परस्पर सहयोग करें तो इन प्रतिबंधों को विफल बनाया जा सकता है।

इब्राहीम रईसी ने अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान में की जाने वाली प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि इन अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों के रहते हुए इस्लामी गणतंत्र ईरान ने उल्लेखनीय प्रगति की है।

सीजीटीएन चैनेल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि ईरान के राष्ट्रपति ने दुनिया में नई विश्व व्यवस्था की बात कही।  उन्होंने कहा कि विश्व के राष्ट्रों को वर्चस्ववाद के दौरान हनन किये गए अपने अधिकारों का दुख है और विगत की कटु यादों से वे खुश नहीं हैं।  ईरान के राष्ट्रपति के अनुसार नई विश्व व्यवस्था एक ध्रुवीय न होकर बहुध्रुवीय होगी।

उन्होंने कहा कि चीन, रूस और शंघाई सहयोग परिषद के अन्य सदस्यों के साथ ईरान के सहयोग से एक नई विश्व व्यवस्था का उदय होगा जो एक धु्र्वीवाद को समाप्त करके बहु-ध्रुवीवाद को जन्म देगा।  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें