अपनी सीमा पर 3000 आतंकियों को सहन नहीं करेंगेः जनरल बाक़ेरी
ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख ने कहा है कि देश की सीमा के पीछे हज़ारों आतंकवादियों को सहन नहीं किया जाएगा।
जनरल मुहम्मद बाक़ेरी ने ईरान की पश्चिमोत्तरी सीमा पर आतंकवादियों की उपस्थति का उल्लेख करते हुए कहा कि इन तीन हज़ार आतंकवादियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार के तत्वों से मुक़ाबला किया जाएगा।
ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख के अनुसार ईरन की इस्लामी क्रांति की सफलता के आरंभिक दिनों ने इन गुटों ने अमरीका और क्रांति के अन्य शत्रुओं की सहायता से इराक़ के उत्तरी क्षेत्र में ठिकाने बना रखे हैं किंतु हालिया कुछ वर्षों के दौरान अमरीका के समर्थन से उनके यह अड्डे, ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौती के रूप में परिवर्तित हो चुके हैं।
जनरल मुहम्मद बाक़ेरी ने बताया कि अवैध ज़ायोनी शासन, इन आतंकी गुटों में से कुछ का चयन करके उनको सैन्य प्रशिक्षण देता है। इन आतंकियों को प्रशिक्षण देने के बाद उनको ईरान के भीतर आतंकवादी कार्यवाहियां करने के लिए भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह क्षेत्र, ज़ायोनियों के अड्डे हैं। इन्हीं में एक अरबील पर आईआरजीसी की वायुसेना ने हमला किया था।
ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल मुहम्मद बाक़ेरी ने ने कहा है कि इस संदर्भ में इस्लामी गणतंत्र ईरान ने कई बार इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है कि इराक़ी राष्ट्र की हर प्रकार से सेवा करने के बावजूद इस प्रकार के लोगों को वहां पर सैनिक और प्रचारिक केन्द्र खोलने की अनुमति दी जाए।
जनरल मुहम्मद बाक़ेरी के अनुसार इराक़ी अधिकारियों ने ईरान को कई बार यह वचन दिया कि आतंकवादियों की कार्यवाहियों को रोका जाएगा किंतु उसे व्यवहारिक होते नहीं देखा गया। एसेे में यह फैसला कर लिया गया है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र के अनुसार इन आतंकवादी गुटों के साथ निबटा जाएगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए