Oct १९, २०२२ १३:३८ Asia/Kolkata
  • ईरानी राजनायिक ने जर्मनी के राजदूत को जमकर लगाई फटकार, अपने पाखंडी रवैये पर शर्म करो!

लंदन में तैनात इस्लामी गणराज्य ईरान के राजनायिक ने जर्मन राजदूत के अपमानजनक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “अपने काले इतिहास के साथ आज जर्मनी एक सभ्य राष्ट्र के ख़िलाफ़ ज़हर उगल रहा है, मुझे आपके पाखंडी व्यवहार के लिए आप पर शर्म आती है।”

समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, लंदन में तैनात जर्मनी के राजदूत ने हाल ही में अपने एक ट्वीट के ज़रिए यूक्रेन युद्ध में ईरान पर रूस को हथियार देने का बेबुनियाद आरोप लगाते हुए यह मांग की थी कि इसके लिए ईरान को सज़ा देनी चाहिए और कड़े प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। यह निराधार आरोप ऐसी स्थिति में लगाए जा रहे हैं कि जब इस्लामी गणराज्य ईरान के अधिकारियों ने बार-बार यूक्रेन में युद्ध किसी भी तरह के हथियार भेजने से साफ़ इंकार किया है। जबकि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि रूस और यूक्रेन युद्ध में आग में घी डालने का काम अमेरिका और पश्चिमी देशों ने ही किया है। लंदन में तैनात ईरान के प्रभारी राजदूत सैयद मेहदी हुसैनी मतीन ने लंदन में तैनात जर्मनी के राजदूत मिगुएल बर्गर के ट्वीट के जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा कि आपको सबसे पहले अपने काले इतिहास पर नज़र डालना चाहिए, एक सभ्य राष्ट्र को सज़ा देने की मांग से पहले अपने पाखंडी व्यवहार पर आपको शर्म आनी चाहिए।

लंदन में तैनात ईरान के प्रभारी राजदूत ने जर्मनी द्वारा यूक्रेन युद्ध में ईरान द्वारा रूस को दिए जा रहे हथियारों के आरोपों की पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह दुनिया जानती है कि इस युद्ध की आग किसने भड़काई है और कौन हथियारों को देकर इस युद्ध की आग में घी डालने का काम कर रहा है। सैयद मेहदी हुसैनी मतीन ने कहा कि अन्य देशों के साथ ईरान के क़ानूनी विदेशी संबंधों का दूसरों से कोई संबंध नहीं है और इसमें हस्तक्षेप भी नहीं किया जा सकता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स