देश की सुरक्षा शांति हमारी रेड लाइन हैः राष्ट्रपति रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i118062-देश_की_सुरक्षा_शांति_हमारी_रेड_लाइन_हैः_राष्ट्रपति_रईसी
ईरान के राष्ट्रपति ने देश की सुरक्षा और शांति को शहीद आरमान अलीवर्दी जैसे दर्जनों और सैकड़ों शहीदों के बलिदान और ख़ून का परिणाम बताते हुए कहा है कि "सुरक्षा और शांति ईरान सरकार और राष्ट्र की रेड लाइन है।"
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ३१, २०२२ ११:०० Asia/Kolkata
  • देश की सुरक्षा शांति हमारी रेड लाइन हैः राष्ट्रपति रईसी

ईरान के राष्ट्रपति ने देश की सुरक्षा और शांति को शहीद आरमान अलीवर्दी जैसे दर्जनों और सैकड़ों शहीदों के बलिदान और ख़ून का परिणाम बताते हुए कहा है कि "सुरक्षा और शांति ईरान सरकार और राष्ट्र की रेड लाइन है।"

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने शहीद आरमान अलीवर्दी के परिवार वालों से टेलीफ़ोन पर बातचीत की। उन्होंने शहीद आरमान अलीवर्दी के परिवार वालों के प्रति अपनी सांत्वना प्रकट की और उन्होंने महान शहीद की वीरता और अंतर्दृष्टि की प्रशंसा की। राष्ट्रपति रईसी ने इस मौक़े पर कहा कि शहीद अली वर्दी जैसे जांबाज़ जवान की शहादत देश की सुरक्षा और शांति के लिए बलिदान का प्रतीक है और देश की जनता ऐसे संघर्षकर्ता जियालों के बलिदान का सम्मान करती और उनकी क़ुर्बानी के महत्व को समझती है।

शहीद आरमान अलीवर्दी के अंतिम संस्कार की तस्वीर

ग़ौरतलब है कि तेहरान में हालिया दिनों में होने वाले दंगों की दौरान देश की शांति और सुरक्षा को बनाए रखने का प्रयास करते हुए आरमान अलीवर्दी शहीद हो गए थे। रविवार को हज़ारों लोगों की उपस्थिति में उनकी अंतिम यात्रा निकली और उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफ़्न कर दिया गया। इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने देश की सुरक्षा और शांति के लिए शहीद होने वाले आरमान अलीवर्दी और उनके जैसे अन्य जांबाज़ों को देश की युवा पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बताया और कहा कि शांति और सुरक्षा की रक्षा करने वाले इस सम्माननीय शहीद व अन्य शहीदों के रक्त से जहां देश के दुश्मनों का वास्तविक चेहरा उजागर हो रहा है वहीं इनके बलिदान से आम जनता की अन्तर्दृष्टि और जागरूकता का विकास होगा। (RZ)  

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें