Jan २७, २०२३ १३:१९ Asia/Kolkata
  • तेहरान में आज़रबाइजान के दूतावास पर हमले का ब्योरा आया सामने, एक व्यक्ति की मौत दो घायल, हमलावर गिरफ़तार

ईरान की राजधानी तेहरान में आज़रबाइजान के दूतावास पर हमले की घटना का ब्योरा सामने आया है। तेहरान के पुलिस प्रमुख हुसैन रहीमी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति ने आज़रबाइजान के दूतावास पर हमला कर दिया।

हमलावर दूतावास के भीतर गया और उसने फ़ायरिंग शुरू कर दी जिसके नतीजे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

पुलिस ने फ़ौरन हस्तक्षेप किया और हमलावर को गिरफ़तार करके पूछगछ शुरू कर दी है।

पुलिस प्रमुख ने बताया कि हमलावर अपने दो बच्चों के साथ दूतावास के भीतर दाख़िल हुआ था। आरंभिक जांच में हमलावर ने कहा है कि वह पारिवारिक समस्याओं की वजह से यह कार्यवाही अंजाम दी।

आज़रबाइजान के विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले में एक बयान जारी करके कहा है कि 27 जनवरी को सुबह लगभग साढ़े सात बजे तेहरान में आज़रबाइजान के दूतावास में हमला हुआ। हमलावर दूतावास के सुरक्षा विभाग की ओर गया और क्लाशनकोफ़ से दूतावास की सुरक्षा सर्विस के चीफ़ की हत्या कर दी जबकि दो सुरक्षा कर्मी हमले को रोकने की कोशिश में घायल हो गए जिनकी स्थिति संतोषजनक है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे   

टैग्स