अब्दुल्लाहियान ने की निकोलस माूदरो से भेंट
ईरान के विदेशमंत्री ने वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति से भेंटवार्ता की।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने शुक्रवार की सुबह वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादूरो से मुलाक़ात की। यह भेंटवार्ता वनेज़ोएला की राजधानी काराकास में हुई।
दोनो नेताओं ने इस मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबन्धों में विस्तार, परस्पर सहकारिता और अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति से भेंटवार्ता करने से पहले ईरान के विदेशमंत्री ने वेनेज़ोएला के उपराष्ट्रपति, विदेशमंत्री और पेट्रोलियम मंत्रियों से अलग-अलग मुलाक़ातें कीं। हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान गुरूवार को एक शिष्टमण्डल के साथ काराकास पहुंचे थे।
ईरान और वेनेज़ोएला के संबन्ध बहुत पुराने हैं। 1960 के दशक से दोनो देशों के बीच तेल के क्षेत्र में सहयोग आरंभ हुआ था। वर्तमान समय में ईरान और वेनेज़ोएला दोनो ही अमरीका के ग़ैरक़ानूनी प्रतिबंधों का दंश झेल रहे हैं।
इसके अतिरिक्त बहुपक्षवाद की रक्षा, अमरीका के एकपक्षीय एवं हस्तक्षेपपूर्ण कार्यवाहियां का मुक़ाबला, शांतिपूर्ण लक्षयों के लिए परमाणु ऊर्जा के प्रयोग और फ़िलिस्तीनी जनता के अधिकारों को मान्यता देने जैसे मुद्दों पर दोनों ही देशों के समान दृष्टिकोण पाए जाते हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए