ईरान की सफल नीतियों से दुश्मन के उड़े होश
चीन और रूस के साथ ईरान के निकट संबन्धों से दुश्मन बहुत परेशान दिखाई दे रहा है।
ईरान के गुप्तचर मंत्री ने कहा है कि ईरान की स्ट्रैटेजिक उपस्थिति ने शत्रु को भयभीत कर दिया है। फार्स प्रेस के अनुसार हुज्जतुल इस्लाम सैयद इस्माईल ख़तीब ने राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की चीन यात्रा का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि ईरान की पूर्व नीति और चीन तथा रूस जैसे देशों के साथ ईरान की सक्रिय उपस्थति के कारण देश के दुश्मन भयभीत हैं। उन्होंने एक कांफ्रेंस में बोलते हुए ईरान के विरुद्ध शत्रुओं की योजनाओं की ओर संकेत किया। उनका कहना था कि शत्रुओं को यह जान लेना चाहिए कि ईरान को नुक़सान पहुंचाने की कोई भी कोशिश सफल नहीं हो पाएगी बल्कि अब उनको हर दिन ईरानी राष्ट्र से हताशा और विफलता मिलेगी।
ईरान के गुप्तचर मंत्री ने बताया कि शत्रु मीडिया वाॅर के माध्यम से इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के कथनानुसार हमारा शत्रु, देश की शासन व्यवस्था की ताक़त को समाप्त करना चाहता है।
उल्लेखनीय है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने चीन की अपनी सफल आधिकारिक यात्रा के बाद तेहरान आगमन पर इस यात्रा की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने इस बारे में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की विदेश नीति, अपने पड़ोसियों के साथ विश्वास बहाली पैदा करने और एशिया में आर्थिक एकीकरण पर आधारित है। राष्ट्रपति सैयद रईसी ने यह भी कहा कि यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह आर्थिक और वाणिज्यिक कार्यान्वयन के क्षेत्र में एक अच्छे समझौते का चरितार्थ हो सकती है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए