लोकतंत्र और मानवाधिकारों का दावा करने की पोज़िशन में नहीं है अमरीका
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i122192-लोकतंत्र_और_मानवाधिकारों_का_दावा_करने_की_पोज़िशन_में_नहीं_है_अमरीका
ईरान का कहना है कि अमरीका, लोकतंत्र और मानवाधिकारों का बखान करने की पोज़ीशन में नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०५, २०२३ १३:२८ Asia/Kolkata
  • लोकतंत्र और मानवाधिकारों का दावा करने की पोज़िशन में नहीं है अमरीका

ईरान का कहना है कि अमरीका, लोकतंत्र और मानवाधिकारों का बखान करने की पोज़ीशन में नहीं है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने ट्वीट किया कि अमेरिका, लोकतंत्र और मानवाधिकारों का दम भरने के लायक नहीं है।

उन्होंने ट्वीट किया कि अमरीका अभी भी नस्लभेदी इस्राईल का एक रणनीतिक और अंधा सहयोगी है और लोकतंत्र तथा मानवाधिकारों की रक्षा का पाठ उसके मुंह से अच्छा नहीं लगता।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फिलिस्तीन में ज़ायोनी शासन की शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों और इस शासन के लिए अमेरिका के समर्थन के बारे में एक ट्वीट में लिखा कि अमेरिका ने ऐसे समय में दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेदी शासन का समर्थन किया था और सीआईए ने नेल्सन मंडेला की गिरफ़्तारी में वहां के शासन की मदद की।

नासिर कनआनी ने इस ट्वीट किया कि अमेरिका अब भी नस्लभेदी और जातिवादी ज़ायोनी शासन का एक रणनीतिक सहयोगी और समर्थक है।

मानवाधिकारों को लेकर अमरीका के दावे के बारे में भी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने लिखा कि अमरीका को लोकतंत्र और मानवाधिकारों की रक्षा करने का अधिकार नहीं है क्‍योंकि वह इस पर बिल्‍कुल भी विश्‍वास नहीं रखता। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें