Mar १५, २०२३ १४:४९ Asia/Kolkata
  • खोखले इस्राईल की खुल पोल, ईरान में अशांति की चिंगारी भड़काने वाला अवैध शासन अब उस आग में ख़ुद जल रहा है!

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस्राईली में जारी विरोध-प्रदर्शनों की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया है कि बिना जड़ की नींव हवा के झोंके से ढह जाएगी।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अवैध ज़ायोनी शासन में हर दिन विरोध-प्रदर्शन तेज़ होते जा रहे हैं। पिछले कई महीने से लोग नेतन्याहू सरकार के उस बिल का विरोध कर रहे हैं, जिसे न्यायिक सुधार के बहाने न्यायपालिका की शक्ति सीमित करने के लिए लाया जा रहा है। इस्राईल में जारी प्रदर्शन अब ख़तरनाक मोड़ लेते जा रहे हैं, नेतन्याहू के कट्टर दक्षिणपंथी गठबंधन और उनके विपक्षियों के बीच तकराव की स्थिति बनी हुई है। अवैध ज़ायोनी शासन के सभी विपक्ष के नेताओं का मानना है कि नेतन्याहू, न्यायिक सुधार योजना के ज़रिए जहां इस शासन की न्यायिक प्रणाली को कमज़ोर करने की साज़िश रच रहे हैं वहीं वह इसके बहाने ख़ुद को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के तीन मामलों से पूरी तरह बरी होने की प्लानिंग भी कर रहे हैं।

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी।

इस बीच अवैध ज़ायोनी शासन के कई विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि अगर हालात ऐसे ही रहते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब इस्राईल गृह युद्ध की आग में जलकर राख हो जाएगा। इर दौरान इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने इस्राईल की ताज़ा स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है कि “बेशक, यह इस्राईल में जारी कई संकटों में से एक है, हवा के झोंके से बिना जड़ की नींव ढह जाएगी। कनआनी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि संकट ने मकड़ी के जाल के पीछे छिपे चेहरे को सबके सामने ला दिया है, 10 सप्ताह से अधिक समय से तेलअवीव और अन्य अवैध अधिकृत इलाक़ों में एक दिन छोड़ दूसरे दिन विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। (RZ)   

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स