पश्चिम के निराधार दावों से अब थक चुका है विश्व जनमतः कनआनी
नासिर कनआनी कहते हैं कि ईरान के बारे में पश्चिम के दावे निराधार हैं।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार पश्चिम ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध जो दोहरे मापदंड अपना रखे हैं वे सब अविश्वसनीय हैं।
नासिर कनआनी ने ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू के साथ जर्मनी के चांस्लर ओलाफ शोल्त्ज़ की मुलाक़ात में दिये गए ईरान विरोधी बयान के संदर्भ में कहा कि विश्व के सारे ही स्वतंत्र देश और आम जनमत पश्चिम के दोहरे मानदंडों से ऊब चुका है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कनआनी ने कहा कि जर्मनी और ज़ायोनी शासन की ओर से इस बयान को बारबर दोहराया जाता है कि ईरान, परमाणु हथियारों तक पहुंच बनाने के प्रयास में है जो दूसरों के लिए गंभीर ख़तरा है। उन्होंने कहा कि जर्मनी के अधिकार ईरान के उस शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम को ख़तरा बता रहे हैं जो अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के कड़े निरीक्षण में चल रहा है जबकि वे अवैध ज़ायोनी शासन के परमाणु शस्त्रागार के ख़तरों के बारे में कुछ भी नहीं कह रहे हैं। इस बारे में उन्होंने चुप्पी साध रखी है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि स्वतंत्र देश और विश्व का आम जनमत पश्चिम के इस दोहरे मानदंड से तंग आ चुका है। अब सबको यह पता चल चुका है कि ईरान के बारे में उनके दावों में कितनी सच्चाई है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए