ईरान ने रद्द किया ज़ायोनियों का निराधार दावा
एथेंस में ईरान के दूतावास ने ज़ायोनी शासन के उस दावे को रद्द कर दिया जिसमें तेहरान पर यूहदी विरोधी होने का आरोप मढ़ा गया था।
एथेंस में स्थित ईरान के दूतावास ने यहूदी विरोधी आक्रमण की योजना में गिरफ्तार दो पाकिस्तानियों तेहरान संपर्क का खण्डन किया है।
यूनान के सुरक्षाबलों ने बुधवार को दो पाकिस्तानी नागरिकों को इस आरोप में गिरफ़्तार किया था कि वे एथेंस में इस्राईल के एक रेस्टोरेंट पर हमला करने की योजना बना रहे थे। यूनान की पुलिस के दावे के आधार पर रोएटर्ज़ के अनुसार इस्राईल की गुप्तचर सेवा मोसाद ने एथेंस में हमला करने वाले गुट की पहचान में सहायता की है।
इस्राईल का दावा है कि गिरफ़्तार किये गए लोग ईरान के साथ सहयोग कर रहे थे। यूनान के एक पुलिसकर्मी ने अपना नाम न बताते हुए संचार माध्यमों को बताया है कि गिरफ़्तार किये गए दो पाकिस्तानी नागरिक, ईरान में मौजूद पाकिस्तानियों के माध्यम से आदेश हासिल कर रहे थे।
इसी संदर्भ में यूनान में ईरान के दूतावास ने ट्वीट करके ज़ायोनी संचार माध्यमों के ओर से लगाए जाने वाले आरोपों का कड़ाई से खण्डन किया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि ज़ायोनी शासन की ओर से इस प्रकार की गढ़ी हुई रिपोर्ट का सार्वजनिक किया जाना वास्तव में इस शासन के भीतर होने वाले परिवर्तनों से लोगों के ध्यान को हटाने की कोशिश का हिस्सा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए