अपनी आंतरिक समस्याओं को बाहर ढकेलने में लगा हुआ है इस्राईल
सीरिया में ईरान के राजदूत ने कहा है कि ज़ायोनी शासन अपनी आंतरिक परेशानियों को बाहर ढकेल रहा है।
मेहदी सुब्हानी का कहना है कि इस समय अवैध ज़ायोनी शासन भीतर से कई प्रकार की समस्याओं में बुरी तरह से घिर चुका है।
उन्होंने मस्जिदुल अक़सा में ज़ायोनी सैनिकों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि ईरान, फ़िलिस्तीनियों और प्रतिरोध का समर्थक रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि हम इसी परिप्रेक्ष्य में उसकी सहायता करते हैं। ईरान के राजनयिक ने कहा कि अब समय आ गया है कि मानवाधिकारों के समर्थन का दावा करने वाले अपनी आंखों को खोल लें। उनको फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों के आक्रमणों को देखना चाहिए।
मेहदी सुब्हानी का कहना था कि ज़ायोनियों के हमलों पर प्रतिरोध की प्रतिक्रिया, उसके जागृत होने की दलील है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन के अपने वचन पर डटा हुआ है और आगे भी डटा रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले बुधवार को जबसे ज़ायोनी सैनिकों ने मस्जिदुल अक़सा के भीतर नमाज़ियों पर हमला किया है तबसे वहां का माहौल बहुत तनावपूर्ण बना हुआ है। ज़ायोनियों के इन हमलों के जवाब में फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध गुटों राकेटों और मिसाइल से कई हमले किये हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए