अमरीका ही दाइश का गॉडफ़ादर है, रॉबर्ट एफ़ कैनेडी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i123674-अमरीका_ही_दाइश_का_गॉडफ़ादर_है_रॉबर्ट_एफ़_कैनेडी
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अगले साल अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार जॉन एफ़ कैनेडी के भतीजे रॉबर्ट एफ़ कैनेडी का यह कहना है कि अमरीका ने दाइश का गठन किया था, इस तथ्य को एक बार फिर उजागकर करता है कि अमरीका ही दाइश का गॉडफ़ादर है।
(last modified 2023-04-21T07:06:38+00:00 )
Apr २१, २०२३ १२:३६ Asia/Kolkata
  • अमरीका ही दाइश का गॉडफ़ादर है, रॉबर्ट एफ़ कैनेडी

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अगले साल अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार जॉन एफ़ कैनेडी के भतीजे रॉबर्ट एफ़ कैनेडी का यह कहना है कि अमरीका ने दाइश का गठन किया था, इस तथ्य को एक बार फिर उजागकर करता है कि अमरीका ही दाइश का गॉडफ़ादर है।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने एक ट्वीट में लिखाः इस बात में कोई शक नहीं था कि अमरीका ने ही दुनिया के सबसे ख़ूंख़ार आतंकवादी गुट दाइश को जन्म दिया है, लेकिन जिन लोगों ने जानबूझकर आंखों मूंद रखी थीं, उनके लिए यह तथ्य चौंकाने वाला होगा कि जॉन एफ़ कैनेडी के भतीजे रॉबर्ट एफ़ कैनेडी ने भी इस बात पर बल दिया है, जो अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।

रॉबर्ट एफ़ कैनेडी अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के भतीजे हैं, जो अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अपनी पार्टी में टक्कर देंगे।

उन्होंने अमरीका की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि अमरीका की रणनीति हमेशा से ही हथियारों का इस्तेमाल करके अपनी शक्ति दिखाने की रही है।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रही हिलेरी क्लिंटन ने भी इस तथ्य को स्वीकार किया था कि अमरीका ने ही दाइश का गठन किया है। msm