इब्राहीम रईसी पहुंचे दमिश्क़, दो दिन के प्रवास में करेंगे कई मुलाक़ातें
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i124046-इब्राहीम_रईसी_पहुंचे_दमिश्क़_दो_दिन_के_प्रवास_में_करेंगे_कई_मुलाक़ातें
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क़ पहुंचे।
(last modified 2023-05-03T07:25:28+00:00 )
May ०३, २०२३ १२:५५ Asia/Kolkata
  • इब्राहीम रईसी पहुंचे दमिश्क़, दो दिन के प्रवास में करेंगे कई मुलाक़ातें

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क़ पहुंचे।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से आधिकारिक निमंत्रण पर ईरान के राष्ट्रपति रईसी एक उच्च स्तरीय शिष्टमण्डल के साथ बुधवार की सुबह दमिश्क़ के हवाई अड्डे पर पहुंचे। 

अपनी दो दिवसीय सीरिया की यात्रा में सैयद इब्राहीम रईसी, इस देश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भेंट वार्ताएं करेंगे।  दमिश्क़ की अपनी यात्रा के दौरान ईरान के राष्ट्रपति रईसी सीरिया और ईरान के व्यापारियों के साथ बैठक मेंं भाग लेंगे।  सीरिया में रहने वाले ईरानियों से भी राष्ट्रपति भेंटवार्ता करेंगे। 

ईरान के राष्ट्रपति की सीरिया यात्रा से संबन्धित कार्यक्रमों में इस देश के पवित्र स्थलों के दर्शन करना भी शामिल हैं। 

ज्ञात रहे कि 13 वर्षों के बाद इस्लामी गणतंत्र ईरान के किसी राष्ट्रपति की यह पहली सीरिया की यात्रा है।  हालांकि इस दौरान सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद दो बार ईरान की यात्राएं कर चुके हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए