ईरान ने एक और तेल टैंकर ज़ब्त कर लिया
ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी की नौसेना ने स्ट्रेट ऑफ़ होर्मुज़ में नियमों का उल्लंघन करने वाले एक विदेशी तेल टैंकर को ज़ब्त कर लिया है।
तस्नीम न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस विदेशी तेल टैंकर के बारे में और यह कि उसने किन नियमों का उल्लंघन किया था, ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
इस बीच, अमरीकी नौसेना के पांचवें बेड़े ने दावा किया है कि स्ट्रेट ऑफ़ होर्मुज़ से गुज़रने वाले पनामा के झंडाधारी तेल टैंकर को ज़ब्त कर लिया गया है।
28 अप्रैल को मार्शल द्वीप समूह के झंडे वाले एक तेल टैंकर को ओमान सागर में ईरान ने ज़ब्त कर लिया था। इस जहाज़ ने एक ईरानी पोत को टक्कर मारी थी।
कहा जा रहा है कि यह अमरीकी जहाज़ था, जिसने घायलों की सहायता के बजाए, घटनास्थल से भागने का प्रयास किया था।
ईरान का कहना है कि अमरीकी टैंकर उस समय तक नहीं छोड़ा जाएगा, जब तक अमरीका द्वारा रोका गया ईरानी तेल टैंकर सुरक्षित वापस नहीं कर दिया जाता है। msm