सीमा पर ईरान के 5 जवान शहीद
सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र में ईरान के 5 सुरक्षा जवान शहीद हो गए।
सशस्त्र आतंकवादी गुट के हमले में सीस्तान व बलोचितस्तान प्रांत के सरावान क्षेत्र में ईरान के पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।
रविवार की रात सरावान क्षेत्र में अज्ञात शत्रुओं ने देश की सीमा में घुसने का प्रयास किया। वहां पर उनको ईरान के जांबाज़ सुरक्षाबलों का सामना करना पड़ा।
इन सुरक्षाबलों ने सशस्त्र आतंकियों का डटकर मुक़ाबला किया। इस झड़प में कम से कम 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए सशस्त्र आतंकवादी, घटनास्थल से भागने में सफल रहे।
ईरान के सशस्त्र बलों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस कारयतापूर्ण कार्यवाही का बदला अवश्य लिया जाएगा। मामले की जांच के लिए सीमा सुरक्षाबलों के कमांडर अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पहुंच चुके हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए