ईरान ने राष्ट्रसंघ से तुरंत क़दम उठाये जाने की मांग की
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i125996-ईरान_ने_राष्ट्रसंघ_से_तुरंत_क़दम_उठाये_जाने_की_मांग_की
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने जायोनी सैनिकों द्वारा फिलिस्तीन के जेनीन में किये जाने वाले अपराधों को रोकवाने के लिए राष्ट्रसंघ से तुरंत कदम उठाये जाने की मांग की है।
(last modified 2023-07-04T17:42:21+00:00 )
Jul ०४, २०२३ २३:११ Asia/Kolkata
  • ईरान ने राष्ट्रसंघ से तुरंत क़दम उठाये जाने की मांग की

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने जायोनी सैनिकों द्वारा फिलिस्तीन के जेनीन में किये जाने वाले अपराधों को रोकवाने के लिए राष्ट्रसंघ से तुरंत कदम उठाये जाने की मांग की है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी चाफ़ी ने राष्ट्रसंघ, सुरक्षा परिषद और दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों व विश्व समुदाय से पश्चिमी किनारे पर जायोनी सैनिकों द्वारा किये जा रहे अपराधों को तुरंत रोकवाने का आह्वान किया है।

अतिग्रहणकारी जायोनी सैनिकों ने सोमवार की सुबह से जेनीन में जो हमला आरंभ किया है उसमें अब तक 11 फिलिस्तीनी शहीद और 120 से अधिक घायल हो चुके हैं जिनमें 20 की स्थिति चिंताजनक है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने जायोनी शासन के हवाई और ज़मीनी हमलों की कड़ी भर्त्सना की और कहा कि जायोनी शासन के अपराधों के कारण दसियों फिलिस्तीनी घायल व शहीद हुए हैं। इसी प्रकार उन्होंने जायोनी सैनिकों के हमलों से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चिंता व्यक्त की।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बल देकर कहा कि अतिग्रहणकारी शासन के मुकाबले में फिलिस्तीनी गुटों का प्रतिरोध वैध है और पश्चिमी किनारे के विभिन्न क्षेत्रों में जायोनी सैनिकों के हमलों से इस शासन की खोखली शक्ति को दोबारा प्राप्त प्राप्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि इस्राईल का दिखावटी रोब न केवल फिलिस्तीनी लोगों व जवानों बल्कि जायोनी शासन के नागरिकों के ज़ेहन से भी खत्म हो गया है। इसी प्रकार विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने आतंकवादी कार्यवाहियों को परिणामहीन प्रयास बताया। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें