ईरान ने कड़ी भर्त्सना की
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i126680-ईरान_ने_कड़ी_भर्त्सना_की
ईरान ने सीरिया के ज़ैनिया क्षेत्र में होने वाले आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना की है।
(last modified 2023-07-28T10:43:39+00:00 )
Jul २८, २०२३ १६:११ Asia/Kolkata
  • ईरान ने कड़ी भर्त्सना की

ईरान ने सीरिया के ज़ैनिया क्षेत्र में होने वाले आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना की है।

गुरूवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क के ज़ैनबिया क्षेत्र में दो आतंकवादी विस्फोट हुए जिसमें 6 लोग शहीद और 23 घायल हो गये। शहीद होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कल गुरूवार को नवीं मोहर्रम के अवसर पर होने वाले आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना की।

नासिर कनआनी ने सीरियाई सरकार, राष्ट्र और पीड़ित परिवारों से सहानुभूति जताते हुए कहा कि सीरिया के निर्दोष लोगों को अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों के अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों का सामना है इस प्रकार की पीड़ादायक स्थिति में अमेरिका और जायोनी शासन का समर्थन प्राप्त आतंमकवादी भी इस प्रकार के अपराधों को अंजाम देते हैं।

उन्होंने कहा कि सीरियाई राष्ट्र और सरकार कई वर्षों से आतंकवाद का मुकाबला कर रहे हैं इस बात के दृष्टिगत उचित यह था कि विश्व समुदाय और अंतरराष्ट्रीय संगठन सीरिया में इस्राईल के अतिक्रमणों सहित हर प्रकार हमले की भर्त्सना करते और सीरिया के खिलाफ अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों के एकपक्षीय और अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों को समाप्त करने और मानवता प्रेमी सहाताओं को तुरंत भेजे जाने की मांग करते। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें