ईरान ने की बाजोड़ आतंकी हमले की निंदा
(last modified Mon, 31 Jul 2023 03:23:32 GMT )
Jul ३१, २०२३ ०८:५३ Asia/Kolkata
  • ईरान ने की बाजोड़ आतंकी हमले की निंदा

ईरान ने पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले पर खेद व्यक्त किया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान में रविवार को होने वाले आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

नासिर कनआनी ने इस संदर्भ में पाकिस्तानी राष्ट्र और वहां की सरकार के साथ सहानुभूति जताई है।  शोक संदेश में ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि आतंकवादियों ने फिर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में आतंकी कार्यवाही करके बहुत से परिवारों को दुखी किया है। 

उन्होंने कहा कि इस दुखद एवं आतंकी घटना में ईरान, पाकिस्तान के साथ है।  नासिर कनआनी ने आतंकवादी कार्यवाही से प्रभावित होने वालों के साथ सहानुभूति जताते हुए घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की है।

ज्ञात रहे कि रविवार को पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के बाजोड़ नगर में जमीअते ओलमाए इस्लाम एफ़ (JUI-F) के कन्वेंशन में एक धमाका हुआ।  इस विस्फोट में कम से कम 40 लोग हताहत और 80 अन्य  घायल बताए जा रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स