Aug ०२, २०२३ १२:३८ Asia/Kolkata
  • सीरिया में चारों खाने चित होने के बाद अमेरिका ने रचना शुरू किया नया षड्यंत्र, ईरान ने दमिश्क़ को किया होशियार

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली अकबर अहमदियान ने कहा कि अमेरिका सीरिया में अपनी अवैध उपस्थिति को लंबा खींचने के लिए जानबूझकर नए-नए संकट पैदा करने की साज़िशें रच रहा है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के दौरे पर आए सीरियाई विदेश मंत्री फ़ैसल अल-मेक़दाद के साथ एक मुलाक़ात में ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली अकबर अहमदियान ने सीरिया और पश्चिमी एशिया के विभिन्न मुद्दों और ताज़ा स्थिति के बारे में चर्चा की। सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के दक्षिणी उपनगरीय इलाक़े में हज़रत ज़ैनब सलामुल्लाह अलैहा के पवित्र रौज़े के पास पिछले गुरुवार को हुए आतंकी धमाके का ज़िक्र करते हुए अली अकबर अहमदियान ने कहा कि यह घृणित हमला एक गंभीर चेतावनी देता है कि अमेरिका और इस्राईल द्वारा समर्थित आतंकवादी समूह एक बार फिर से सीरिया में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2011 में अपनी षड्यंत्रकारी योजना को लागू करने में विफल रहने पर सीरिया के दुश्मन एक बार फिर इस देश में राजनीतिक चुनौती पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

अली अकबर अहमदियान ने कहा कि अब अमेरिका और उसके सहयोगियों के चेहरे से पर्दा उठ चुका है, उनकी साज़िशें नाकाम हो चुकी हैं, इसलिए वे बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगियों की सीरिया के ख़िलाफ़ साज़िशें केवल आतंकवादी आतंकवादी कार्यवाहियों तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने सभी प्रकार के राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय दबाव का इस्तेमाल किया और सीरिया पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए। ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद के नेतृत्व वाली सीरियाई सरकार और इस देश की जनता के दृढ़ संकल्प और प्रतिरोध की धुरी की सराहना की, जिसके परिणामस्वरूप पश्चिमी और ज़ायोनी साज़िशों को पूरी तरह नाकाम बनाना संभव हो सका। उन्होंने कहा, अमेरिका अब सीरिया और पश्चिमी एशिया की शांतिपूर्ण स्थिति को नष्ट करने और सीरिया में सैन्य उपस्थिति को बढ़ाने के उद्देश्य से एक कृत्रिम संकट पैदा करने की कोशिश कर रहा है। सीरिया के विदेश मंत्री के साथ इस मुलाक़ात में अली अकबर अहमदियान ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी मज़बूत सहयोग का आह्वान किया। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स