Aug ०७, २०२३ १२:५४ Asia/Kolkata
  • हर स्तर पर सीरिया के साथ सहयोग बढ़ाने को तैयार है ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान के कृषि मंत्री ने सीरिया के अर्थव्यवस्था और विदेश व्यापार मंत्री के साथ एक बैठक में, इस देश में तकनीकी ज्ञान स्थानांतरित करने और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए तेहरान की तत्परता का एलान किया।

इस्लामी गणतंत्र ईरान का सीरिया के साथ रणनीतिक सहयोग है और सीरिया संकट के दौरान इस देश की क़ानूनी सरकार के लिए तेहरान का समर्थन और विभिन्न आतंकवादी गुटों के खिलाफ लड़ाई में बश्शार अल-असद की सरकार की सहायता इसका सबूत है।

आतंकवादी गुट दाइश की पराजय के बाद, सीरिया और ईरान के बीच संबंधों में अब विस्तार और विविधता आई है और सभी क्षेत्रों में संबंधों के विकास और विस्तार की स्पष्ट संभावनाएं देखी जा रही हैं।

ईरान के कृषि मंत्री मुहम्मद अली नीकबख्त ने तेहरान में सीरिया के अर्थव्यवस्था और विदेश व्यापार मंत्री और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के लिए संयुक्त आयोग के प्रमुख मुहम्मद सामिरुल ख़लील के साथ एक बैठक में कहा कि ईरान, कृषि, बाग़वानी, मत्स्य पालन और रूपांतरण उद्योगों सहित कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में सीरिया के साथ अपने अनुभवों और तकनीकी-इंजीनियरिंग ज्ञान साझेदार करने के लिए तैयार है।

श्री नीकबख्त ने कृषि के क्षेत्र में ईरान और सीरिया के बीच वाणिज्यिक संबंधों को संतोषजनक क़रार नहीं दिया और दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के अनुसार वाणिज्यिक आदान-प्रदान के स्तर को बढ़ाने के लिए मामलों को सुविधाजनक बनाने पर ज़ोर दिया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स