Aug ०७, २०२३ १९:३१ Asia/Kolkata
  • ईरानी जनरल ने अमेरिका को बताई उसकी औक़ात, कथित सुपर पॉवर होने का ख़्याल अपने दिमाग़ से निकाल दे वॉशिंग्टन!

ईरान की इस्लामी फोर्स सिपाहे पासदारान (आईआरजीसी) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रमज़ान शरीफ़ ने कहा है कि अगर संयुक्त राज्य अमेरिका ने किसी भी ईरानी जहाज़ को ज़ब्त की कोशिश की तो उसे  जवाबी कार्यवाही के लिए तैयार रहना होगा।

इस्लामी गणराज्य ईरान की इस्लामी फोर्स सिपाहे पासदारान आईआरजीसी के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रमज़ान शरीफ़ ने सोमवार को अपने एक बयान में अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वॉशिंग्टन को चाहिए कि वह अपने दिमाग़ से एक बात निकाल दे कि वह तेहरान के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही करेगा और हम उसका जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ने किसी भी ईरानी जहाज़ को रोकने या ज़ब्त करने का साहस किया तो उसको उसी की ज़बान में जवाब मिलेगा और उसके जहाज़ों को भी ज़ब्त किया जाएगा। जनरल रमज़ान शरीफ़ ने कहा कि सभी देश समझ गए हैं कि ईरान क्षेत्र का शक्तिशाली देश है और एक बड़ी शक्ति बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह दुनिया के सामने अमेरिका की खोखली ताक़त का पोल भी खुल चुका है।

आईआरजीसी के प्रवक्ता ने कहा कि अब क्षेत्र के देशों को लगता है कि फ़ार्स की खाड़ी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाहरी शक्तियों की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि फ़ार्स की खाड़ी के देश क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, यूरोपीय देशों में पवित्र क़ुरआन का अपमान क्यों किया जा रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि वे इस्लाम को हिंसक और अमानवीय के रूप में पेश करना चाहते हैं। तकफ़ीरी आतंकवादी दाइश अन्य आतंकी गुटों को अस्तित्व में लाने के पीछे भी उनका यही उद्देश्य था। दाइश की स्थापना से पहले पश्चिम में इस्लाम के प्रति लोगों की रुचि और आकर्षण ने यूरोपीय सरकारों को चिंता में डाल दिया था। जनरल रमज़ान शरीफ़ ने कहा कि ईरान स्वतंत्र रूप से नीतियां अपनाता है और क्रांतिकारी और प्रतिरोध मोर्चों की रक्षा के लिए काम करता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स