यूक्रेन संकट का समाधान युद्ध नहीं हैः अब्दुल्लाहियान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i127028-यूक्रेन_संकट_का_समाधान_युद्ध_नहीं_हैः_अब्दुल्लाहियान
ईरान के विदेशमंत्री कहते हैं कि युद्ध, यूक्रेन संकट का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, युद्धरत किसी भी पक्ष के सशस्त्र किये जाने का पक्षधर नहीं है। 
(last modified 2023-08-07T15:25:03+00:00 )
Aug ०७, २०२३ २०:५५ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन संकट का समाधान युद्ध नहीं हैः अब्दुल्लाहियान

ईरान के विदेशमंत्री कहते हैं कि युद्ध, यूक्रेन संकट का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, युद्धरत किसी भी पक्ष के सशस्त्र किये जाने का पक्षधर नहीं है। 

जापान की राजधानी टोकियो में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने रूस के साथ ईरान के सैन्य सहयोग के संदर्भ में कहा कि तेहरान ने युद्धरत पक्षों में से किसी को भी युद्ध में प्रयोग करने के लिए ड्रोन नहीं दिये हैं।  उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि रूस तो दुनिया में हथियार निर्यात करने वाले बड़े देशों में से एक है। 

ईरान के विदेशमंत्री के अनुसार जापान में जारी रिपोर्टों से यह पता चलता है कि यूक्रेन युद्ध में प्रयोग किये जाने हथियारों में से अधिकांश, यूरोपीय देशों की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं।  उन्होंने कहा कि पिछले साल मैंने व्यक्तिगत रूप में यूक्रेन के विदेशमंत्री से कहा था कि अगर आपके पास ईरानी ड्रोन के युद्ध में प्रयोग होने का कोई प्रमाण हो तो वे उसको दिखा सकते हैं। 

अमीर अब्दुल्लाहियान ने बताया कि यूक्रेन के विदेशमंत्री के साथ यह तै पाया था कि ईरान का एक सैन्य शिष्टमण्ल पोलैण्ड के वारसा की यात्रा करेगा जहां पर वह यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों के साथ इस बारे में बातचीत करेगा।  उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ईरान का प्रतिनिधिमण्डल वारसा पहुंचा किंतु मुलाक़ात के स्थान पर यूक्रेन का शिष्टमण्डल नहीं आया। 

ईरान के विदेशमंत्री कहते हैं कि तेहरान युद्धरत किसी भी पक्ष के लिए हथियारों की स्पलाई का पक्षधर नहीं है जबकि अमरीका और पश्चिम की ओर से भेजे जाने वाले हथियार ही यूक्रेन युद्ध के समाप्त न होने का कारण बने हुए हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें