Aug २१, २०२३ १२:५८ Asia/Kolkata
  • ईरान ने किया क़ाहिर-313 ड्रोन विमान का अनावरण, दुश्मनों की सीने पर फिर लोट गया सांप!

ड्रोन के क्षेत्र में ईरान के बढ़ते क़दमों का अब तो पूरी दुनिया ने लोहा मान लिया है। ड्रोन टेकनॉलोजी में इस्लामी गणराज्य ने दुनिया के बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है। इसी क्षेत्र में एक क़दम और आगे बढ़ाते हुए ईरान के विमानन उद्योग के प्रमुख  ने अत्याधुनिक क़ाहिर-313 ड्रोन विमान का आन वाले समय में जल्द अनावरण किए जाने की सूचना दी है।

इस्लामी गणराज्य ईरान के विमानन उद्योग के प्रमुख अमीर ख़्वाजा फ़र्द ने कहा है कि पिछले चालीस वर्षों में देश ने रक्षा क्षेत्र में एक विशाल और जटिल रास्ता तय किया है। उन्होंने कहा कि कड़े से कड़े प्रतिबंधों के बावजूद, हमने घरेलू विमानों पर धूल जमने नहीं दी बल्कि  उन्हें उड़ान के योग्य बनाए रखने के लिए उनकी ओवरहॉलिंग की और देश के सभी दुश्मनों की साज़िशों पर पानी फेर दिया। प्रमुख अमीर ख़्वाजा फ़र्द ने कहा है कि ईरान-इराक़ युद्ध के आठ साल बाद हमने राष्ट्रीय स्तर पर इन विमानों से तकनीक निकाली और उनकी मदद से इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की नींव रखी।

अत्याधुनिक क़ाहिर-313 ड्रोन विमान।

अमीर ख़्वाजा फ़र्द ने कहा कि आज हमारे पास 15 अलग-अलग तरह के हेलीकॉप्टर और विमान हैं। उन्होंने कहा कि ईरान-इराक़ युद्ध के दौरान हमारे पास तीन तरह के जहाज़ थे, इसी तरह युद्ध के दौरान हमारे पास मिसाइलें और अचूक हथियार नहीं थे। विमानन उद्योग के प्रमुख ने कहा कि आज हमारे युद्धपोतों के पास पिनप्वाइंट मिसाइलें और लेज़र गाइडेड बम हैं। बता दें कि ईरान के नवीनतम ड्रोन क़ाहिर-313 के बारे में बात करते हुए अमीर ख़्वाजा फ़र्द ने कहा कि इस परियोजना को दो अलग-अलग संस्करणों में विकसित किया जा रहा है, जिनमें से एक का अनावरण आने वाले महीने में किया जाएगा। (RZ)  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स