Sep १२, २०२३ १४:०० Asia/Kolkata
  • ईरान ने सहानुभूति जताई

लीबिया में विनाशकारी तूफान में होने वाली जान माल की तबाही पर ईरान ने लीबियाई लोगों से सहानुभूति जताई है।

भूमध्यसागर से उठा तूफान लीबिया के पूर्व में भारी वर्षा और बाढ़ का कारण बना जिसमें अब तक दो हज़ार से लोग मारे जा चुके हैं और संपर्क मार्ग टूट गये हैं जिससे यातायात बहुत कठिन हो गया है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने लीबियाई सरकार और लोगों से सहानुभूति जताई। इसी प्रकार विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने मारे जाने वालों की अंतररात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की।

इसी बीच लीबिया के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इस देश में आने वाले तूफान में मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 10 हज़ार तक हो सकती है।

साथ ही लीबिया के स्वास्थ्यमंत्री उस्मान अब्दुल जलील ने दोस्त देशों से सहायता की अपील करते हुए आशंका जताई है कि देनिल तूफान में मरने वालों की संख्या 10 हज़ार तक हो सकती है।

हालिया दिनों में भूमध्य सागर से एक तूफान उठा था जो लीबिया के पूर्व में बहुत अधिक जानी व माली क्षति का कारण बना है। इस तूफान के बाद लीबिया में भारी बाढ़ आ गई है और कई क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं। मंगलवार की सुबह प्राप्त होने वाले समाचारों के अनुसार लीबिया के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बचावकर्मी बहुत से लोगों को न बचा सके और देर्ना शहर की स्थिति त्रासदीपूर्ण है।

लीबिया ने अब तक इस तूफान में 2 हज़ार से अधिक लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है और कहा है कि अभी सात हज़ार लोगों की स्थिति स्पष्ट नहीं है। तूफान और भारी वर्षा के कारण लीबिया के कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं। लीबिया के देर्ना नगर के लोगों ने 350 से अधिक लोगों को दफ्न कर दिया। प्राप्त समाचारों के अनुसार लीबिया के कई क्षेत्रों में जान माल की भारी तबाही हुई है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स