आईएईए को हथकण्डे के रूप में प्रयोग न किया जाएः इस्लामी
पश्चिमी देश अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी को ईरान के विरुद्ध प्रयोग कर रहे हैं।
ईरान की परमाणु ऊर्जा के प्रमुख ने पश्चिमी देशों के क्रियाकलापों की आलोचना की है।
मुहम्मद इस्लामी कहते हैं कि पश्चिमी देश, आईएईए को ईरान के विरुद्ध एक हथकण्डे के रूप में प्रयोग करते हैं। ईरान प्रेस के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा के प्रमुख ने अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी की 67वीं वार्षिक बैठक के इतर आईएई के मासचिव राफाए ग्रोसी के साथ विचार-विमर्श किया। इस मुलाक़ात में ईरान और आईएईस के बीच तकनीकी सहयोग के विकास के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में मुहम्मद इस्लामी ने कहा कि पश्चिमी देश दबाव और प्रतिबंधों के माध्यम से ईरान के विरुद्ध आईएईए का दुरूपयोग कर रहे हैं। ईरान की परमाणु ऊर्जा के प्रमुख ने अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा के महासचिव से अनुरोध किया कि वे आईएईए की तटस्था के दृष्टिगत इन देशों को एजेन्सी की रिपोर्ट को ईरान के विरुद्ध दबाव के रूप में प्रयोग करने की अनुमति न दें।
उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध पश्चिमी देशों का अत्याचारपूर्ण दबाव विफल रहा है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम हर दबाव का जवाब देने के लिए तैयार हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए