Oct ०३, २०२३ ०९:४५ Asia/Kolkata
  • ईरानी राष्ट्रपति ने एक बार फिर पवित्र क़ुरआन का अनादर करने वालों को लिया आड़े हाथों, इस्लामी देशों के राष्ट्राध्यक्षों की दिया संदेश

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति पैग़म्बरे इस्लाम (स) के शुभ जन्म दिवस के अवसर और एकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर इस्लामी देशों के राष्ट्राध्यक्षों और जनता को मुबारकबाद दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्ललाहों अलैहे वा आलेही वसल्लम के शुभ जन्म दिवस के अवसर और एकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर सभी इस्लामी देशों के राष्ट्राध्यक्षों और जनता को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि इन मुबारक दिनों में पैग़म्बरे इस्लाम (स) की जीवन शैली का अनुसरण करते हुए हर प्रकार की समस्याओं का मुक़ाबला किया जा सकता है और संसार में पाए जाने वाले बहुत से मतभेदों का समाधान भी इससे संभव है। हमे चाहिए कि हम इस मुबारक मौक़े पर नई शुरुआत करें और आपसी संबंधों को मज़बूत बनाएं और पैग़म्बरे इस्लाम (स) के संदेश का प्रचार-प्रसार करें।

राष्ट्रपति रईसी ने अपने बधाई संदेश में हालिया दिनों में कुछ यूरोपीय देशों में पवित्र क़ुरआन के होने वाले अपमान और अनादर की ओर इशारा करते हुए कहा कि ईश्वीरय दूत पैग़म्बरे इस्लाम (स)  के अनमोल चमत्कार के रूप में पवित्र ईश्वीरय ग्रंथ क़ुरआने करीम का अपमान करना मानवता, स्वतंत्रता, मूल्यों और आध्यात्मिकता का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ऐसी घृणित और द्वेषपूर्ण कार्यवाहियों की कड़ी निंदा करता है जो दुनिया के कुछ हिस्सों में इस्लामोफोबिया के प्रभाव के कारण हो रही हैं और जो दुनिया के मुसलमानों के दिलों पर घाव करती हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार 17 रबिउल अव्वल साल 1445 हिजरी क़मरी, बराबर 03 अक्तूबर 2023 को पैग़म्बरे इस्लाम (स) उनके पौत्र इमाम जाफ़र सादिक (अ) के शुभ जन्म दिवस है। इस मौक़े पर ईरान सहित पूरी दुनिया में बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ लोगों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है और साथ ही एकता सप्ताह के अवसर पर ईरान सहित दुनिया के कई देशों में बड़ी-बड़ी कान्फ्रेंसें, सम्मलेन और बैठकें आयोजित हो रही हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

 

टैग्स