फ़िलिस्तीन की ही जीत होगीः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i129820-फ़िलिस्तीन_की_ही_जीत_होगीः_रईसी
ईरान के राष्ट्रपति कहते हैं कि जीत अंततः सच्चाई के मोर्चे की ही होगी।
(last modified 2023-11-03T11:35:10+00:00 )
Nov ०३, २०२३ १७:०५ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन की ही जीत होगीः रईसी

ईरान के राष्ट्रपति कहते हैं कि जीत अंततः सच्चाई के मोर्चे की ही होगी।

सैयद इब्राहीम रईसी ने फ़िलिस्तीन के हालिया परिवर्तनों की ओर संकेत करते हुए कहा है कि सच्चाई का मोर्चा अर्थात फ़िलिस्तीन ही की विजय होगी। 

ईरान के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को सीमावर्ती पश्चिमी नगर बाने में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के आक्रमण में 4000 फ़िलिस्तीनी बच्चे मारे गए हैं।  उन्होंने कहा कि जो कुछ इस समय फ़िलिस्तीन में हो रहा है वैसा ही ईरान में, थोपे गए आठ वर्षीय युद्ध के दौरान हो चुका है।  इब्राहीम रईसी ने बताया कि वहीं अमरीका जिसने ईरान के बाने नगर में त्रासदी उत्पन्न की थी वही इस समय फ़िलिस्तीन में अपराध करने में व्यस्त है। 

राष्ट्रपति रईसी के अनुसार वहीं षडयंत्र जिसके अन्तर्गत कल ईरान के कुर्दिस्तान और ख़ुज़िस्तान प्रांतों में त्रासदी उत्पन्न की गई थी वही षडयंत्र इस समय ग़ज़्ज़ा में निर्दोष फ़िलिस्तीनियों का जनसंहार कर रहा है।  उन्होंने कहा अगर कल सद्दाम, अमरीका और उसके घटक पश्चिमी देशों के विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही कर दी गई होती तो आज हम ग़ज़्ज़ा में इस्राईल और अमरीका के हाथों निर्दोष लोगों के जनसंहार के साक्षी न होते। 

उल्लेखनीय है कि ग़ज़्ज़ा में निर्दोष फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध अवैध ज़ायोनी शासन की कार्यवाही को आज 28वां दिन है।  इस दौरान वहां पर अबतक 9000 से ही अधिक फ़िलिस्तीनी शहीदो हो चुके हैं जिनमे बहुत बड़ी संख्या बच्चों की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।