Nov १५, २०२३ १८:५९ Asia/Kolkata
  • ईरान ने युद्ध को लेकर अपनी तैयारी का किया एलान

ख़ातेमुल अंबिया (स) संयुक्त वायु रक्षा कमांड के कमांडर ने कहा कि रक्षा इकाइयां पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया है कि वे किसी भी संभावित ख़तरे से निपटने के लिए तैयार हैं।

ईरान की रक्षा नीति प्रतिरोध पर आधारित है। यही वजह है कि वास्तविक प्रतिरोध पैदा करने के लिए, विश्वसनीय सैन्य और हथियार क्षमताओं का होना और मज़बूत और अच्छी तरह से सुसज्जित सशस्त्र बलों का होना आवश्यक है। ख़ातमुल अंबिया एयर डिफेंस ज्वाइंट बेस के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल क़ादिर रहीम ज़ादे, पश्चिमी ईरान के हमादान प्रांत में स्थित सोबाशी राडार साइट के निरक्षण पर पहुंचे और वायु सेना की तैयारियों का जाएज़ा लिया। इस मौक़े पर ब्रिगेडियर जनरल क़ादिर रहीम ज़ादे ने कहा कि ईरान की रक्षा इकाइयां अपनी उच्च तत्परता के साथ क्षेत्र के आसमान और देश की सीमाओं के आसपास के क्षेत्र की पूरी सतर्कता के साथ निगरानी करती हैं और किसी भी संभावित ख़तरे से निपटने के लिए तैयार हैं।

ख़ातमुल अंबिया एयर डिफेंस ज्वाइंट बेस के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल क़ादिर रहीम ज़ादे।

उल्लेखनीय है कि ग़ज़्ज़ा में आतंकी अवैध इस्राईली शासन द्वारा किए जा रहे पाश्विक हमलों को लेकर ईरान ने कई बार चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह इस्राईल के अत्याचारों का सिलसिला जारी रहा तो कई और मोर्चे खुल सकते हैं। साथ ही भूमध्य सागर में अमेरिका की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए ईरान की सेना भी पूरी तरह हर संभव ख़तरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि हमादान प्रांत के काबुदर अहंग से 40 किमी पश्चिम में सोबाशी राडार साइट, ईरानी सेना का एक महत्वपूर्ण राडार-रक्षा बेस है, जिसने पवित्र रक्षा काल में इराक़ी विमानों की पहचान करने और उन्हें नष्ट करने और ईरानी विमानों का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स