Nov २०, २०२३ १४:२५ Asia/Kolkata
  • ईरान का ग़ज़्ज़ा ड्रोन, क्या हालात को पूरी तरह बदल देगा+ तस्वीरें

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने रविवार की सुबह आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स की नवीनतम वैज्ञानिक उपलब्धियों का निरिक्षण किया जबकि उन्होंने आशूरा यूनिवर्सिटी ऑफ एयरोस्पेस साइंसेज एंड टेक्नोलॉजीज की प्रदर्शनी में भी भाग लिया।

इस प्रदर्शनी में मिसाइल, ड्रोन, रक्षा और अंतरिक्ष विज्ञान की उपलब्धियों को शामिल किया गया था। आईआरजीसी एयरोस्पेस फ़ोर्स के युवा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की नई और नवीन उपलब्धियों को "आइडिया से ऑल-ईरानी उत्पाद तक" शीर्षक के तहत पेश किया गया।

इस प्रदर्शनी में इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता की उपस्थिति में फ़त्ताह-2 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल, मेहरान मोबाइल रक्षा प्रणाली और विकसित 9 दै प्रणाली और शाहिद-147 ड्रोन का भी अनावरण किया गया। (AK)

टैग्स