यूरोपीय देशों के बयान, राजनीतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिएःकनआनी
(last modified Sat, 02 Dec 2023 07:22:53 GMT )
Dec ०२, २०२३ १२:५२ Asia/Kolkata
  • यूरोपीय देशों के बयान, राजनीतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिएःकनआनी

ईरान की शक्ति से घबराए हुए देश अब उसके विरुद्ध दुष्प्रचार करने पर उतर आए हैं।

ईरान का कहना है कि उसके फ़त्त़ाह-2, हाइपरसौनिक क्रूज़ मिसाइल के बारे में तीन यूरोपीय देशों के बयान का कोई भी क़ानूनी आधार नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कहते हैं कि ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी के बयान में फत्ताह-टू को लेकर दिये गए बयान का कोई भी क़ानूनी आधार नहीं है।  नासिर कनआनी के अनुसार यह भ्रामक है जो विशेष राजनीतिक लक्ष्यों पर आधारित है। 

फ़त्त़ाह-2, हाइपरसौनिक क्रूज़ मिसाइल का अनावरण 19 नवंबर को आईआरजीसी की वायुसेना की प्रदर्शनी के दौरान इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई के निरीक्षण के अवसर पर किया गया था।  इस प्रकार के हाइपरसोनिक हथियार रखने वाले विश्व के चार देशों में एक ईरान भी है। 

अब तीन यूरोपीय देश यह कह रहे हैं कि अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा लगातार अनुरोध करने के बावजूद इस्लामी गणतंत्र ईरान, अपने मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है। 

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने शुक्रवार को कहा कि यह काम देश की रक्षा शक्ति को मज़बूत करने अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।  उनका यह भी कहना था कि इस प्रकार के निराधार दावे करने से इन देशों को बचना चाहिए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स