Dec १२, २०२३ १०:२८ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा पर आतंकी इस्राईली शासन द्वारा लगातार किए जाने वाले पाश्विक हमलों को लेकर ईरानी विदेश मंत्री ने दी चेतावनी

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के लगातार हमलों के बारे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा है कि अगर ग़ज़्ज़ा पर हमले तुरंत नहीं रोके गए तो इलाक़े में विस्फोट की आशंका है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, आईआरएनए के मुताबिक, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बहुपक्षीय और क्षेत्रीय संबंधों, ख़ासकर फ़िलिस्तीन में हाल के घटनाक्रमों को लेकर सोमवार रात चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ टेलीफ़ोन पर बातचीत की। ईरानी विदेश मंत्री ने ग़ज़्ज़ा में नरसंहार रोकने के प्रस्ताव को अमेरिका द्वारा वीटो करने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित करने के लिए चीन के रचनात्मक प्रयासों और ग़ज़्ज़ा के ख़िलाफ़ युद्ध को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता की ओर इशारा किया। अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है, और इस संबंध में, इस्लामी गणतंत्र ईरान ने क्षेत्र के देशों के साथ कई परामर्श आयोजित किए हैं। विदेश मंत्री ने एक बार फिर इस बात पर ज़ोर दिया कि क्षेत्र में युद्ध का दायरा बढ़ गया है और अगर ग़ज़्ज़ा पर हमले तुरंत नहीं रोके गए तो क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की आशंका है और ऐसी स्थिति में फिर किसी के हाथ में कोई नियंत्रण नहीं रह जाएगा।

(दाएं) इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान, (बाएं) चीनी विदेश मंत्री वांग यी

विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि दुर्भाग्य से, अमेरिकी पक्ष युद्ध के दायरे को और अधिक विस्तारित करने के ख़तरे को ठीक से नहीं समझ पा रहा है। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस और उसके सहयोगी नेतन्याहू का जीवन युद्ध और नरसंहार जारी रखने में ही देखते हैं, लेकन हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि क्षेत्र के हालात ऐसे नहीं रहने वाले हैं। इस बीच चीन के विदेश मंत्री ने भी ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम प्रस्ताव के वीटो पर खेद व्यक्त किया और कहा कि चीन के लिए युद्धविराम स्थापित करना और तुरंत मानवीय सहायता भेजना महत्वपूर्ण है। वांग यी ने उम्मीद जताई कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की आगामी बैठक क्षेत्र में युद्धविराम स्थापित करने का एक अवसर होगी। वांग यी ने कहा कि चीन फ़िलिस्तीनी मुद्दे पर एकता और समन्वय को मज़बूत करने में इस्लामी देशों का समर्थन करता है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को नागरिकों को होने वाले किसी भी नुक़सान का विरोध करने के लिए कार्यवाही करनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अपनी ज़िम्मेदारियां निभानी चाहिए और अपनी उचित भूमिका निभानी चाहिए। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स