Dec २१, २०२३ १४:०० Asia/Kolkata
  • ईरान और पाकिस्तान के राष्ट्रपतियों के बीच टेलीफ़ोन पर हुई अहम बातचीत, आतंकी इस्राईल के ख़िलाफ़ संयुक्त कार्यवाही पर हुई चर्चा

इस्लामी गणराज्य ईरान और पाकिस्तान के राष्ट्रपतियों के बीच टेलीफ़ोन पर बातचीत हुई है। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई इस टेलीफ़ोनी वार्ता में  ग़ज़्ज़ा में आतंकी ज़ायोनियों द्वारा किए जा रहे नरसंहारों और अपराधों की रोकथाम पर ज़ोर दिया गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष आरिफ़ रहमान अलवी के साथ टेलीफ़ोन पर बातचीत में ग़ज़्ज़ा में अवैध ज़ायोनी सरकार द्वारा अंजाम दिए जा रहे जातीय नरसंहार का उल्लेख किया और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संगठन इन अपराधों को रोकने में विफल हो रहे हैं। इस टेलीफ़ोनी बातचीत में राष्ट्रपति रईसी ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सरकार द्वारा किए जा रहे नरसंहारों और अपराधों को रोकने के लिए इस्लामी देशों द्वारा संयुक्त कार्यवाही की आवश्यकता पर बल दिया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ रहमान अल्वी के साथ इस टेलीफ़ोनी वार्ता में राष्ट्रपति ने सीमाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की ओर से और अधिक प्रयासों की आवश्यकता और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की ज़रूरत पर बल दिया।

ग़ज़्ज़ा में मस्जिदों, अस्पतालों और लोगों के घरों को निशाना बनाता आतंकी इस्राईल। 

इस टेलीफ़ोन बातचीत में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने उत्पीड़ित लोगों के समर्थन और उनके अधिकारों की रक्षा में इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता की भूमिका का भी उल्लेख किया और इस संबंध में ईरान के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस्लामी देशों की संयुक्त कार्यवाहियों और प्रयासों से ज़ायोनियों पर ग़ज़्ज़ा में अपराध रोकने के लिए गंभीर दबाव पड़ेगा। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता के अधिकारों की रक्षा करने और ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सरकार के अपराधों को रोकने में सुरक्षा परिषद सहित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की विफलता के बारे में ईरान के राष्ट्रपति के बयान की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में बदलाव के लिए गंभीरता से प्रयास करना चाहिए और मुसलमानों को इस संबंध में नेतृत्व करना चाहिए। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ईरान के सीस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में सुरक्षा अधिकारियों की शहादत पर भी शोक व्यक्त किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि उनका देश आम सीमाओं पर सुरक्षा में सुधार करने और इन क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स