ईरान के सामने दुश्मन पस्त, सारी योजनाएं विफल, हाथ लगी निराशा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i131664-ईरान_के_सामने_दुश्मन_पस्त_सारी_योजनाएं_विफल_हाथ_लगी_निराशा
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि ईरान, एशिया और क्षेत्र के सभी आर्थिक बुनियादी ढांचे से जुड़ा हुआ है।
(last modified 2023-12-28T14:53:33+00:00 )
Dec २८, २०२३ १८:४९ Asia/Kolkata
  • ईरान के सामने दुश्मन पस्त, सारी योजनाएं विफल, हाथ लगी निराशा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि ईरान, एशिया और क्षेत्र के सभी आर्थिक बुनियादी ढांचे से जुड़ा हुआ है।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने पवित्र नगर क़ुम में ब्रिक्स, शंघाई और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन में ईरान की सदस्यता की ओर इशारा करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में जनता की सफल उपस्थिति की वजह से दुश्मन को संयुक्त युद्ध में निराशा और विफलता हाथ लगी है।

उनका कहना था कि ईरान शंघाई, ब्रिक्स और यूरेशियन संघ का सदस्य बनने और एशिया के सभी आर्थिक बुनियादी ढांचे से जुड़ने में सक्षम है और ईरान की व्यापारिक गतिविधियों ने पिछले चालीस वर्षों में एक रिकॉर्ड बनाया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि ईरान की वर्तमान सरकार का सिद्धांत, इमाम खुमैनी रहमतुल्लाह और इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के सिद्धांतों और शब्दों पर आधारित है जो क्षेत्र और दुनिया में श्रेष्ठ और प्रभावी हैं। उनका कहना था कि क्षेत्र के व्यापार और अर्थव्यवस्था में हमारा दबदबा हो सकता है और हम अपने सिद्धांतों से पीछे नहीं हटेंगे।

राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान की पूर्ण सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आ गई है। उनका कहना था कि दुश्मन ईरान को अलग-थलग करने और लोगों को निराश करने की दोनों योजनाओं में से किसी में भी सफल नहीं हुआ और यह बात दुनिया के तमाम लोगों के सामने आ चुकी है।

राष्ट्रपति ने फ़िलिस्तीनी मुद्दे के संबंध में ईरान की स्थिति और ग़ज़्ज़ा पट्टी में ज़ायोनी शासन के अपराधों पर भी रोशनी डाली। उन्होंने रियाज़ में इस्लामी और अरब देशों के शिखर सम्मेलन में ईरान के रुख़ को स्पष्ट करते हुए कहा कि फ़िलिस्तीन का मुद्दा इस्लामी जगत का पहला मुद्दा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।