Jan ०४, २०२४ ०९:५५ Asia/Kolkata
  • विश्व स्तर पर भर्त्सना की जा रही है केरमान की आतंकवादी घटना की

केरमान के गुल्ज़ारे शोहदा की आतंकवादी घटना की विश्व स्तर पर भर्त्सना की जा रही है।

गुल्ज़ारे शोहदा की आतंकी घटना के कारण ईरान में गुरूवार को सार्वजनिक शोक मनाया जा रहा है। 

बुधवार की शाम केरमान नगर में शहीद क़ासिम सुलैमानी के मज़ार के निकट होने वाली आतंकवादी घटना पर विश्व के विभिन्न देशों के नेताओं ने शोक संदेश भेजकर सहानुभूति प्रकट की है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए ईरानी राष्ट्र और सरकार के प्रति संवेदना प्रकट की है।  राष्ट्रसंघ के प्रवक्ता ने बताया कि महासचिव ने मांग की है कि इस हमले के ज़िम्मेदार लोगों को जवाबदेह बनाया जाए।

यूरोपीय संघ ने बुधवार को एक बयान जारी करके केरमान की आतंकवादी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। 

इसी बीच रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने अपने शोक संदेश में आतंकवाद के हर रूप को निंदनीय बताया।  उन्होंने कहा कि मज़ार पर जाने वाले लोगों पर हमला खुली हुई दुश्मनी है जो हिला देने वाली घटना है। 

क़तर की सरकार ने केरमान की आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह देश, हिंसा और आतंकवाद के विरुद्ध है। 

उधर ओमान की सरकार ने बयान जारी करके बताया है कि हमारा स्पष्ट दृष्टिकोण यह है कि हम किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करते। 

केरमान की घटना की वेनेज़ोएला की सरकार ने भी निंदा की है।  एक बयान जारी करके वेनेज़ोएला ने इस आतंकी घटना में लिप्त लोगों के विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

याद रहे कि दक्षिणी ईरान के केरमान नगर में शहीद क़ासिम सुलैमानी की बरसी के अवसर पर आयोजित शोक सभा में बुधवार की शाम गुल्ज़ारे शोहदा के निकट दो आतंकवादी विस्फोट हुए।  इस आतंकवादी घटना में 103 लोग शहीद और 211 घायल हो गए।   

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स