Jan ०४, २०२४ १०:५३ Asia/Kolkata
  • गुल्ज़ारे शोहदा के दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगाः ईरवानी

केरमान के गुल्ज़ारे शोहदा मे होने वाली आतंकी घटना की शिकायत ईरान ने राष्ट्रसंघ से कही है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ में ईरान के प्रतिनिधिन ने कहा है कि केरमान की आतंकी घटना के संदर्भ में इस्लामी गणतंत्र ईरान, इस घटना में लिप्त लोगों और उनके सहयोगियों की जवाबदेही को सुनिश्चित कराने के लिए सारे ही उपलब्ध तंत्रों का प्रयोग करने के प्रति कटिद्ध है। 

अमीर सईद ईरवानी ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव और सुरक्षा परिषद के वर्तमान प्रमुख फ्रांस के राजदूत को भेजे गए पत्र में लिखा है कि बहुत ही दुखी मन से आज 3 जनवरी 2024 को केरमान में होने वाली आतंकवादी घटना की सूचना मैं, राष्ट्रसंघ के महासचिव और सुरक्षा परिषद के सदस्यों को देना चाहता हूं। 

उन्होंने लिखा कि शहीद क़ासिम सुलैमानी के मज़ार के निकट होने वाली इस आतंकवादी घटना ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जिसमें 103 लोग शहीद और 211 घायल हो गए।  ईरान के प्रतिनिधि ने बताया कि इस जघन्य आतंकी घटना की जांच का काम जारी है। 

सईद ईरवानी ने कहा कि ईरान इस घटना के शामिल लोगों की जवाबदेही को सुनिश्चित कराने की कोशिश में है।  उन्होंने इस आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के प्रभावितों के लिए न्याय प्राप्त करने के काम को हम जारी रखेंगे।  अमीर ईरवानी कहते हैं कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, आतंकवाद की बलि चढ़ता रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स