Jan १२, २०२४ १६:३९ Asia/Kolkata
  • नार्वे और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान की टेलीफ़ोनी वार्ताः ग़ज़ा के हालात के समीक्षा

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सऊदी अरब और नार्वे के विदेश मंत्रियों से टेलीफ़ोनी वार्ता में आपसी संबंधों के विस्तार और ग़ज़ा के हालात की समीक्षा की।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सऊदी समकक्ष फ़ैसल बिन फ़रहान से गुरुवार रात की अपनी इस वार्ता में आपसी दिलचस्पी के विषयों पर बात की और ग़ज़ा के हालात का जायज़ा लिया।

विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना था कि दोनों देशों के आपसी रिश्ते सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और ग़ज़ा में जंग रोके जाने और इस इलाक़े में मानवीय सहायता भेजे जाने के विषय पर इस्लामी व अरब देशों की बैठक के आयोजन के सऊदी अरब के फ़ैसले का हवाला देते हुए कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय जस्टिस कोर्ट में दक्षिणी अफ़्रीक़ा की ओर से ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ मुक़द्दमा दायर किए जाने का हम समर्थन करते हैं।

अमीर अब्दुल्लाहियान ने ग़ज़ा में जारी ज़ायोनी शासन के अपराधों का हवाला देते हुए कहा कि अमरीका लगभग 100 दिन से जंग का दायरा बढ़ने से रोकने की बात कर रहा है लेकिन उसने ग़ज़ा में जेनोसाइड बंद करवाने के लिए कोई क़दम नहीं उठाया।

इस वार्ता में सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान ने ईरान के साथ अपने देश के संबंधों में विस्तार होने की बात कही और अंतर्राष्ट्रीय अदालत में ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ दक्षिणी अफ़्रीक़ा की ओर से मुक़द्दमा कर दिए जएने के बारे में कहा कि जहां तक संभव हो दबाव बनाया जाए ताकि ग़ज़ा की जंग बंद हो।

विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने इसी तरह नार्वे के विदेश मंत्री स्पिन बार्त एद से अपनी टेलीफ़ोनी वार्ता में नार्वे की सरकार और जनता को  नए साल की बधाई दी और कहा कि दोनों देशों के बीच विचार विमर्श का सिलसिला जारी रहने की स्थिति में आपसी रिश्ते बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि ग़ज़ा पट्टी और वेस्ट बैंक में ज़ायोनी शासन के हाथों जारी जेनोसाइड बंद होना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि ग़ज़ा के आम नागरिकों, बच्चों और महिलाओं के ख़िलाफ़ जंग में अमरीका का प्रत्यक्ष रूप में कूद पड़ना स्ट्रैटेजिक ग़लती है क्योंकि जंग समाधान नहीं है और अगर ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में आम नागरिकों का क़त्ले आम जारी रहा तो जंग का दायरा निश्चित रूप से बढ़ जाएगा।

नार्वे के विदेश मंत्री ने इस वार्ता में ईरान के किरमान शहर में हुए आतंकी हमले की निंदा की और आपसी संबंधों के विस्तार पर ज़ोर दिया। उन्होंने ग़ज़ा में तत्काल जंग रोके जाने और ज़ायोनी सैनिकों के वहां से बाहर निकलने पर ज़ोर दिया और कहा कि हम इलाक़े में तनाव कम करने में ईरान की भूमिका का स्वागत करते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स