Jan २३, २०२४ १६:३५ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनी शासन को दुस्साहसी बनाने और उसके वजूद को जीवित रखने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएः आयतुल्लाह ख़ामेनेई

ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने ज़ोर देकर कहा है इस्लामी देशों को चाहिए की वह ज़ायोनी शासन के हर उस रास्ते को पूरी तरह बंद कर दें कि जो उसे दुस्साहसी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्लामी जगत को चाहिए कि वह ज़ायोनी शासन के साथ अपने सभी राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को ख़त्म कर दें।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने मंगलवार को तेहरान के 24 हज़ार शहीदों की याद में आयोजित कांफ्रेन्स के आयोजकों से मुलाक़ात में ग़ज़्ज़ा के बेहद अहम मुद्दे को लेकर इस्लामी देशों के अधिकारियों के रवैये और उनकी नीतियों की कड़े शब्दों में आलोचना की। सर्वोच्च नेता ने कहा कि कभी-कभी इस्लामी देशों के अधिकारियों के स्टैंड और बयान बहुत ही ग़लत होते हैं क्योंकि वे ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम जैसे उन मुद्दों पर बात करते हैं, जो उनके नियंत्रण से परे है और जो दुष्ट ज़ायोनी दुश्मन के नियंत्रण में है।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने कहा कि इस्लामी देशों के अधिकारियों के अनुचित प्रदर्शन और सभी कठिनाइयों के बावजूद, जैसा कि पवित्र क़ुरआन में आया है, ईश्वर वफ़ादार लोगों के साथ है और जहां भी ईश्वर है, वहां विजय सुनिश्चित है। आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने कहा कि ग़ज़्ज़ा के लोगों की जीत निश्चित है, और सर्वशक्तिमान ईश्वर, निकट भविष्य में इस्लामी उम्माह को यह जीत दिखाएगा, और मुसलमानों, विशेष रूप से फ़िलिस्तीन और ग़ज़्ज़ा के लोगों के दिल ख़ुश हो जाएंगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स