Jan २९, २०२४ १७:०९ Asia/Kolkata
  • क्षेत्र के प्रतिरोधक गुट ईरान से आदेश नहीं लेते हैं

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने प्रेस वार्ता में कहा कि क्षेत्र के प्रतिरोधी गुट ईरान से आदेश नहीं लेते हैं और फिलिस्तीन और अपने देशों की रक्षा करने में प्रतिरोधी गुटों के फैसलों में ईरान की कोई भूमिका नहीं है।

नासिर कनआनी ने जायोनी सरकार से कुछ इस्लामी देशों के संबंधों के बारे में कहा कि गज्जा और पश्चिमी किनारे के लोग कड़े परिवेष्टन और सख्त हालात में हैं और उन्हें जायोनी सरकार के भीषण हमलों का सामना है ऐसी स्थिति में इस्लामी सरकारों से फिलिस्तीनी राष्ट्र की स्वाभाविक अपेक्षा यह है कि वे जायोनी सरकार पर अपने प्रभाव का प्रयोग दबाव डालने के लिए करेंगे जैसाकि ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने संकेत किया है कि इस्लामी देशों के पास एसे संसाधन व संभावनायें हैं जिनका प्रयोग जायोनी सरकार की ज़रूरी वस्तुओं की आपूर्ति को रोकने के लिए कर सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों व संस्थाओं की ओर से कार्यवाही की अपेक्षा में न रहें क्योंकि यह संस्थायें उन देशों के प्रभाव में हैं जो जायोनी सरकार के समर्थक हैं।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने के संबंध में जो बाइडन की ओर से ईरान को दी जाने वाली धमकी के बारे में कहा कि इस संबंध में हमने अपने दृष्टिकोण का एलान कर दिया है और ईरान ने जायोनी सरकार के पाश्विक हमलों के आरंभ से चेतावनी दी थी कि जायोनी सरकार के हमलों और अमेरिका के व्यापक समर्थन के कारण यह लड़ाई क्षेत्र में फैल सकती है।

इसी प्रकार विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका ने बारमबार इराक और सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन किया है और इन देशों के प्रतिरोधी गिरोहों के खिलाफ हमलों में वृद्धि की है। ईरान शांति व सुरक्षा पर बल देता है और उसका मानना है कि जंग समाधान का रास्ता नहीं है और तुरंत युद्ध विराम दोबारा शांति व सुरक्षा की बहाली का कारण बन सकता है।

उल्लेखनीय है कि ईरान पर आरोप उन लोगों की ओर से लगाया जा रहा है जो अपने हितों को क्षेत्र में अमेरिका की उपस्थिति और संकट को अधिक व जटिल किये जाने में देखते हैं ताकि इस तरीके से वे अपनी समस्याओं पर पर्दा डाल सकें। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स