Jan ३०, २०२४ १०:३५ Asia/Kolkata
  • हमारा संयुक्त दुश्मन कोई और नहीं आतंकवाद हैः तेहरान-इस्लामाबाद

इस्लामी गणतंत्र ईरान और पाकिस्तान के अधिकारी चाहते हैं कि आतंकवाद के विरुद्ध बहुत ही गंभीरता से काम किया जाए।

ईरान और पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपना संयुक्त दुश्मन बताया है। 

पाकिस्तान के सेना प्रमुख और ईरान के विदेशमंत्री ने इन देशों के लिए आतंकवाद को एक संयुक्त चुनौती बताया है।  उनक कहना है कि इस अभिषाप का मुक़ाबला संयुक्त रूप से पूरी गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए। 

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पाकिस्तान के विदेशमंत्री से भेंटवार्ता करने के बाद कल इस देश के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर से इस्लामाबाद में मुलाक़ात की।  दोनो पक्षों ने संयुक्त चिंताओं को उचित ढंग से समझने पर बल दिया। 

पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा कि दोनो देशों की संयुक्त सुरक्षा चिंताओं को संयुक्त प्रयासों से ही हल किया जा सकता है।  दोनो पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि दोनो देशों की ओर से सैन्य संपर्क अधिकारियों की तैनाती को बहुत जल्दी व्यवहारिक बनाया जाए। 

याद रहे कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से पाकिस्तान के भीतर आतंकवादियों के विरुद्ध की गई कार्यवाहीं और उसके बाद ईरान की सीमा पर आतंकवादियों के ठिकानों पर पाकिस्तान की सेना की कार्यवाहीके बाद इन दो पड़ोसी देशों के लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबन्धों में तनाव की आशंका व्यक्त की जाने लगी थी।  किंतु ईरान और पाकिस्तान के अधिकारियों ने बड़ी सूझबूझ से काम लेते हुए एसा कुछ भी नहीं होने दिया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स