अमरीकी प्रतिबंध, अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघनःकनआनी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i132884-अमरीकी_प्रतिबंध_अन्तर्राष्ट्रीय_नियमों_का_उल्लंघनःकनआनी
अब भी अमरीका, प्रतिबंधों को हथकण्डे के रूप में प्रयोग कर रहा है।
(last modified 2024-02-01T13:21:02+00:00 )
Feb ०१, २०२४ १८:५१ Asia/Kolkata
  • अमरीकी प्रतिबंध, अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघनःकनआनी

अब भी अमरीका, प्रतिबंधों को हथकण्डे के रूप में प्रयोग कर रहा है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने वेनेज़ोएला के विरुद्ध अमरीका के प्रतिबंधों की धमकी की निंदा की है।  ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार यह काम, किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप जैसा है जो राष्ट्रसंघ के चार्टर का उल्लंघन भी है। 

अमरीका की ओर से मंगलवार को घोषणा की गई है कि वाशिंग्टन, अपने पिछले फैसले से पीछे हटते हुए वेनेज़ोएला के विरुद्ध फिर से तेल सहित अन्य पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। 

इस संदर्भ में ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इस प्रकार का काम करने से उन देशों की इच्छाशक्ति में वृद्धि होगी जो हस्तक्षेपपूर्ण नीतियों का विरोध करने में अपनी सोच रखने वाले देशों के साथ सहयोग करते हैं। 

नासिर कनआनी ने कहा कि स्वतंत्र देशों के विरुद्ध अमरीका द्वारा प्रतिबंधों का हथियार के रूप में प्रयोग जहां पर राष्ट्रों और सरकारों के अधिकारों का हनन है वहीं पर यह अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के भी विपरीत है।

याद रहे कि बाइडेन की सरकार ने लगभग तीन महीने पहले वेनेज़ोएला के विरुद्ध लगे अधिकांश आर्थिक प्रतिबंधों को हटा लिया था।  इसी के साथ उसने निकोलस मादूरो की सरकार को सचेत किया था कि अगर उसने विपक्षी उम्मीदवारों पर लगी रोक को नहीं हटाया तो फिर वेनेज़ोएला पर फिर से प्रतिबंध लगा दिये जाएंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।