Feb ०२, २०२४ १५:२० Asia/Kolkata
  • क्षेत्र में ईरान की उपस्थति, सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली हैः रईसी

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि फ़ार्स की खाड़ी में स्थित तीन द्वीप, ईरान का अभिन्न भाग हैं। 

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि बूमूसा, तुंबे कूचिक और तुंबे बुज़ुर्ग नामक तीन द्वीप ईरान का अटूट अंग हैं। 

सैयद इब्राहीम रईसी ने गुरूवार को दक्षिणी ईरान के बंदरअब्बास में बोलते हुए कहा कि यह तीनो द्वीप ईरान का अटूट भाग हैं जो उससे अलग नहीं होंगे।  उन्होंने कहा कि सब देशों को जान लेना चाहिए कि इन तीनो द्वीपों पर इस्लामी गणतंत्र ईरान की संप्रभुता की हमेशा से पुष्टि की जाती रही है। 

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि फ़ार्स की खाड़ी के देशों को भलिभांति पता है कि क्षेत्र में ईरान की उपस्थति, सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है जबकि यहां पर अमरीका और विदेशियों की उपस्थति, क्षेत्र की शांति के लिए एक खुली चुनौती है। 

याद रहे कि हालिया कुछ वर्षों के दौरान यूएई की ओर से ईरान के तीन द्वीपों के बारे में ज़मीन का दावा पेश किया जाता है कि जब इन द्वीपों पर ईरान का अधिकार उस समय से भी पहले से है जब संयुक्त अरब इमारात अस्तित्व में आया है।  ईरान ने इन द्वीपों को ब्रिटेन से 68 वर्षों के बाद 30 नवंबर 1971 को उस समय वापस लिया था जब विश्व के नक्शे पर यूएई नामक कोई देश नहीं था। 

इसी संदर्भ में राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी कहते हैं कि बूमूसा, तुंबे कूचिक और तुंबे बुज़ुर्ग नामक तीन द्वीप ईरान का अभिन्न भाग हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स