Feb ०९, २०२४ १८:५८ Asia/Kolkata
  • ग़ज़ा में इस्राईल के हमले बंद होने पर लाल सागर में शांति बहाल होगीः ईरान

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश उपमंत्री अली बाक़ेरी कनी ने कहा कि ईरान लाल सागर में जहाज़ों की आवाजाही के मार्ग की सुरक्षा को बहुत महत्व देता है और जैसे ही ग़ज़ा पट्टी में ज़ायोनी शासन के हमले बंद होंगे लाल सागर में भी शांति व स्थिरता बहाल हो जाएगी।

अली बाक़ेरी कनी ने जो चीन की यात्रा पर बीजिंग में हैं अपनी चीनी समकक्ष से माजाऊज़ो से मुलाक़ात में कहा कि ग़ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के हमले तत्काल बंद होने चाहिए और फ़िलिस्तीनी अवाम पर कोई भी समाधान थोपा नहीं जाना चाहिए।

विदेश उपमंत्री ने चीन के साथ ईरान के आपसी रिश्तों और सहयोग के महत्व पर ज़ोर दिया और साथ ही क्षेत्रीय शांति व स्थिरता में इसे मददगार बताया। उन्होंने कहा कि तेहरान अपना परमाणु मुद्दा राजनैतिक और कूटनैतिक मार्गों से हल करना चाहता है और हमें आशा है कि सभी संबंधित पक्ष सच्चाई और संजीदगी का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिबद्धताओं पर अमल करेंगे।

चीनी विदेश उपमंत्री ने कहा कि चीन ने हमेशा जेसीपीओए का समर्थन किया है और ईरान के परमाणु मसले को राजनैतिक मार्गों से हल करने पर ज़ोर देता है।

उन्होंने कहा कि हम फ़िलिस्तीनी अवाम के अधिकारों का ठोस रूप से समर्थन करते हैं और चीन फ़िलिस्तीन समस्या के स्थायी समाधान के लिए ईरान और अन्य इस्लामी देशों से सहयोग के लिए तैयार है।

चीनी उप विदेश मंत्री ने भी कहा कि लाल सागर में वर्तमान स्थिति ग़ज़ा युद्ध का नतीजा है और बीजिंग की सभी संबंधित पक्षों से मांग है कि लाल सागर के समुद्री मार्गों की सुरक्षा को अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के अनुसार सुनिश्चित करें और लाल सगर के तटीय देशों की राष्ट्रीय संप्रभुता का सम्मान करें।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स